गूगल मैप ने असम की जगह पहुंचा दिया नगालैंड, छापा मारने पहुंची थी पुलिस

जोरहाट में छापा मारने पहुंची असम पुलिस को गूगल मैप ने नगालैंड में पहुंचा दिया. वहां के लोगों ने पुलिस की टीम को बदमाश समझकर हमला कर दिया और उन्हें बंधक बना लिया. बाद में जब नगालैंड के पुलिस अधिकारी पहुंचे तो असम पुलिस की टीम को रिहा किया.
एक अधिकारी ने बुधवार को बताया कि असम पुलिस की 16 सदस्यीय टीम छापेमारी के दौरान गूगल मैप द्वारा दिखाए जा रहे रूट को फॉलो करते हुए अनजाने में नगालैंड के मोकोकचुंग जिले में पहुंच गई. इस दौरान स्थानीय लोगों ने उन पर हमला कर दिया और उन्हें रात भर बंधक बनाकर रखा.
न्यूज एजेंसी के मुताबिक, असम पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि घटना मंगलवार रात को उस समय हुई जब जोरहाट जिला पुलिस की एक टीम एक आरोपी को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही थी.
उन्होंने कहा, “ये एक चाय बागान क्षेत्र था, जिसे गूगल मैप्स पर असम में दिखाया गया था. हालांकि यह वास्तव में नगालैंड की सीमा में था. जीपीएस पर भ्रम के कारण अपराधी की तलाश में टीम नगालैंड के अंदर चली गई. स्थानीय लोगों ने असम पुलिस की टीम को अत्याधुनिक हथियार लेकर आए कुछ बदमाशों के रूप में समझा और उन्हें हिरासत में ले लिया.”